दुकान पर चाय बना रहे योगी के मंत्री, पीने वालों की जुटी भीड़

पटना : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में छह से सात महीने शेष हैं। चुनावी सरगर्मी के बीच शनिवार को योगी सरकार के मंत्री कानपुर में दुकान पर चाय बना रहे थे। मंत्री द्वारा चाय बनाए जाने की सूचना पर पीने वालों की भी काफी भीड़ जुट गई। मंत्री सतीश महाना काली मंदिर रोड में दुकान पर चाय बना रहे थे। इससे पहले उन्होंने दुकानदार से हालचार पूछा। फिर खुद ही चाय बनाने लगे। मंत्री ने स्व. परवेज की पत्नी उर्मिला देवी अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए यह दुकान चला रहीं हैं। मंत्री ने उर्मिला को हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

युवाओं को मूर्ख बनाई यूपी सरकार : सतीश चंद्र
राज्यसभा सांसद और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने शनिवार को हाथरस के सासनी में बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने युवाओं को मूर्ख बनाया है। बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में उन्होंने कहा कि रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगा गया है। सभी सरकारी नौकरी को प्राइवेट कंपनियों को बेचा गया है। ब्राह्माण बहुत परेशान हैं। नेता ने ब्रह्मणों और दलितों से एकजुट होने की अपील की। सतीश चंद्र ने कहा कि इन दोनों समाज पर अत्याचार हो रहा है। 2022 के चुनाव में ब्रह्माण और दलित अपनी एकता दिखाकर बसपा को जीताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *