पटना : लॉकडाउन के मद्देनजर पटनावासियों को हो रही परेशानियों को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। पटना जिला प्रशासन ने बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दवा की परेशानी से जूझते देखकर एक निर्णय लिया। जिला प्रशासन ने तय किया है कि स्विगी और जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय घर-घर दवा की होम डिलीवरी देंगे। इसमें वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवतियों और बच्चों को प्राथमिकता में रखा गया है। बताया जाता है कि कई इलाकों में दवा दकानें बंद रहने से लोगों का खासी परेशानी हो रही थी।
कालाबाजारी की शिकायत करें यहां
लॉकडाउन की घोषणा के बाद से तमाम चीजों की कीमतों में विक्रेताओं ने वृद्धि कर दिया है। जबकि सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि अनिवार्य चीजों लाने-जाने की छूट है। ऐसे में कालाबाजारियों पर नकेल कसने के लिए पटना आयुक्त संजय अग्रवाल ने जिला नियंत्रण कक्ष बनाया है। आप भी 06122219810 पर कॉल कर कालाबाजारी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।