पटना : देश में कोरोना मरीजों की संख्या शनिवार की शाम तक 2902 हो गई। बीते 24 घंटे में सिर्फ 601 नए मरीज मिले हैं। इससे जाहिर होता है कि कोरोना मरीजों की संख्या अभी और तेजी से बढ़ने वाली है। वहीं, अब तक करीब 68 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी। इन्होंने बताया कि दिल्ली की तब्लीगी जमात के 1023 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। लव ने यह भी बताया कि देश के कुल मामलों का यह 30 प्रतिशत केस है।
12 घंटे में 355 नए मरीज मिले
देश में पिछले 12 घंटे में सिर्फ कोरोना के 355 नए मरीज मिले हैं। बिहार में हर दिन कोरोना के 800 सैंपल जांच के लिए आ रहे हैं, जिनमें 600 सैंपलों की ही जांच हो पा रही है। सूबे में दो केंद्रों पर ही जांच की सुविधा है। वहीं कोरोना मरीजों की संख्या 30 हो चुकी है।