पटना : उत्तरप्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने खादी के ट्रिपल लेयर के 66 करोड़ मास्क बनाने का ऑर्डर दिया है। बता दें कि प्रदेश की आबादी 23 करोड़ है। मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को महामारी को लेकर की गई तैयारियों की समीझा के दौरान कहा कि लॉकडाउन खत्म होने को है। ऐसे में लॉकडाउन के बाद लोगों को घर से निकलने के लिए मास्क लगाना जरूरी होगा। बिना मास्क लगाए लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अनुमति होगी। सरकार ने यह भी कहा कि लोगों को सरकार मुफ्त में मास्क देगी।
यूपी में अब तक मिले हैं 219 मरीज
बता दें कि उत्तरप्रदेश में शनिवार तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 219 हो गई है। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। तीन पहले ही मेरठ और गोरखपुर में एक-एक बुजुर्ग ने दम तोड़ा है।