गुड न्यूज : बिहार में कोरोना के दो और मरीज हुए ठीक, बोले- जागरुकता से ही हारेगा वायरस

पटना : बिहारवासियों के लिए बुधवार का दिन दहशत के साथ ही राहत की भी खबर लेकर आया। देर शाम तक कोरोना के तीन मरीज मिले। जबकि पटना स्थित एनएमसीएच अस्पताल से दो मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर गए। कोरोना से जीतने वाले फुलवारीशरीफ के बभनपुरा गांव निवासी राहुल ने कहा कि बीमारी से बचने के लिए अपने हाथ बार-बार धोना और मास्क पहनना बेहद जरूरी है। उन्होंने अपना अनुभव बताया और कहा कि कभी ऐसा नहीं लगा की वह ठीक होंगे। लेकिन, परिवारवाले हमेशा मोटिवेट करते रहे।

मो. फैयाज ने भी बताया अनुभव
एनएमसीएच से कोरोना से जंग जीतकर डिस्चार्ज होने वाले पटना सिटी निवासी मो. फैयाज ने कहा कि कोरोना डरने से नहीं, बल्कि लड़ने से ही हारेगा। फैयाज ने कहा कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों के इलाज से दो-तीन दिन बाद बुखार उतरने लगा। बता दें कि फैयाज गुजरात में ट्रैक मेंटेनेंस का काम करते हैं। आठ मार्च को घर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *