वीआरएस लेते ही गुप्तेश्वर पांडेय की बढ़ी मुश्किल, इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने की कार्रवाई की मांग

पटना : पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने कार्रवाई की मांग की है। फाउंडेशन ने ट्वीट कर कहा कि एक राज्य का पुलिस महानिदेशक अगर ऐसे वीडियो बनाते हैं तो उनकी पसंद बेहद खराब है। वो अपने पद और वर्दी दोनों को बदनाम कर रहे हैं। दरअसल, गुप्तेश्वर पांडेय का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे मुजफ्फरपुर निवासी दीपक ठाकुर ने गाया है। गाने के बोल हैं- रॉबिनहुड बिहार के। इस वीडियो को शेयर करते हुए इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने गुप्तेश्वर पर कार्रवाई की मांग की है।

दो दिन पहले ही लिया है वीआरएस
गुप्तेश्वर पांडेय ने दो दिन पहले ही अपनी नौकरी से वीआरएस ले लिया है। इसके अगले दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी और वीआरएस लेने का कारण बताया। पूर्व डीजीपी ने कहा कि पद पर बना रहना काफी मुश्किल भरा था। अगर, मैं इस्तीफा नहीं देता तो चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए जाते हैं। मुझे विवादित बनाया गया। राजनीतिक विवाद में डाल दिया गया। डीजीपी रहते एक्शन लेने पर किसी खास पार्टी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगता। अपने चुनावी अटकलों पर उन्होंने कहा कि अभी फैसला नहीं लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *