पटना : बारात में मछली का मुड़ा खाने के लिए जबर्दस्त मारपीट हुई। टेंट पर कुर्सियां एक-दूसरे पर तोड़ी गईं। इसमें 11 लोग घायल हो गए। गांव के लोगों में मारपीट की यह घटना बड़ा दिलचस्प है। दरअसल, गोपालगंज जिले के भोरे थाने के सिसई टोला भटवलिया में छठू गोंड के बेटी की शादी थी। बारात उचकागांव के नरकटिया से आई थी। बारातियों को मछली चावल खिलाया जा रहा था। कुछ बारातियों ने मछली के मुड़े की मांग की। मछली का मुड़ा नहीं दिए जाने पर बारातियों और ग्रामीणों के बीच विवाद शुरू हो गया। फिर मामला मारपीट तक पहुंची और दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर लिया है। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को शांत कराकर मामले की जांच की जा रही है।
प्रेस का स्टिकर लगाकर चल रही शराब तस्करी
राजधानी पटना में प्रेस का स्टिकर लगाकर शराब की डिलीवरी दी जा रही है। इसका खुलासा तब हुआ, जब दीघा थाना ने प्रेस का स्टिकर लगाकर कार से शराब ले जा रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया। दरअसल, डिलीवरी ब्वॉय शराब की खेप लेकर हाजीपुर से पटना आ रहा था। दीघा पुलिस ने शक के आधार पर जेपी सेतु पर कार रुकवाई और जांच की तो उसमें से भारी मात्रा में शराब मिली। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। जबकि गिरफ्तार पांच लोगों से पूछताछ चल रही है।
भोजपुरी गायक गुंजन सिंह के साथ बदसलूकी
राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर में भोजपुरी गायक गुंजन सिंह के साथ बदसलूकी की गई है। लोगों ने गायक के साथ धक्का-मुक्की की है। हालांकि किसी पक्ष ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है। रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गायक गुंजन सिंह यहां किसी के यहां पहले काम करते थे। अब अलग होने पर विवाद हुआ था। पहले ये दोनों फोन पर एक-दूसरे को गाली-गलौज किए और फिर गायक अपने कुछ लोगों के साथ जिसके यहां वह पहले काम करते थे, वहां पहुंच गया। सूचना पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत कराया।