‘घरवाली-बाहरवाली’ को समझाने में थानेदार के पसीने छूटे, इस फैसले के बाद बवाल हुआ शांत

पटना : घरवाली और बाहरवाली का मामला सुलझाने में थानेदार के भी पसीने छूट जाते हैं। घंटों मान-मनौव्वल के बाद भी जब दोनों पत्नियां नहीं मानी तो थानेदार ने फैसला सुनाया कि पति को अपनी दोनों पत्नियों को महीने में 15-15 दिन समय देने होंगे। मामला राजधानी पटना का है। यहां कंकड़बाग थाने में शनिवार को घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चला। दरअसल, एक युवक ने प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका से यहां शादी कर रखी है। युवक छत्तीसगढ़ के रायबरेली में दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था। उसने शिक्षिका पत्नी को बताया था कि वह रायबरेली में ड्राइवर है और अपने काम के कारण उसे वहां रहना पड़ रहा है, लेकिन उसका यह भेद खुल गया। फिर शिक्षिका पत्नी थाने पहुंच गई। यहां इन तीनों को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए।

पति से रूठकर मायके जा रही महिला को ट्रक ने रौंदा
पति से विवाद के बाद रूठकर अपने बच्चों के साथ मायके जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है। घटना नवादा जिले की है। यहां एसएच-83 पर बरडीहा-बरबीघा मार्ग पर ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी। मृतका की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की मोहिद्दीनपुर पंचायत के गंभीरपुर निवासी विकास राम की पत्नी काजल देवी और इनके बेटे दो वर्षीय सुधांशु कुमार के रूप में हुई है।

बारात में मछली का मुड़ा खाने के लिए जबर्दस्त मारपीट, 11 लोग घायल
बारात में मछली का मुड़ा खाने के लिए जबर्दस्त मारपीट हुई। टेंट पर कुर्सियां एक-दूसरे पर तोड़ी गईं। इसमें 11 लोग घायल हो गए। गांव के लोगों में मारपीट की यह घटना बड़ा दिलचस्प है। दरअसल, गोपालगंज जिले के भोरे थाने के सिसई टोला भटवलिया में छठू गोंड के बेटी की शादी थी। बारात उचकागांव के नरकटिया से आई थी। बारातियों को मछली चावल खिलाया जा रहा था। कुछ बारातियों ने मछली के मुड़े की मांग की। मछली का मुड़ा नहीं दिए जाने पर बारातियों और ग्रामीणों के बीच विवाद शुरू हो गया। फिर मामला मारपीट तक पहुंची और दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर लिया है। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को शांत कराकर मामले की जांच की जा रही है।

भोजपुरी गायक गुंजन सिंह के साथ बदसलूकी
राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर में भोजपुरी गायक गुंजन सिंह के साथ बदसलूकी की गई है। लोगों ने गायक के साथ धक्का-मुक्की की है। हालांकि किसी पक्ष ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है। रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गायक गुंजन सिंह यहां किसी के यहां पहले काम करते थे। अब अलग होने पर विवाद हुआ था। पहले ये दोनों फोन पर एक-दूसरे को गाली-गलौज किए और फिर गायक अपने कुछ लोगों के साथ जिसके यहां वह पहले काम करते थे, वहां पहुंच गया। सूचना पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *