पटना : राजधानी पटना के रूपसपुर निवासी अयांश के इलाज के नाम पर ठगी शुरू हो गई है। जालसाजों ने अपने खाते में पैसे मंगवाना शुरू कर दिया है। अयांश के पिता ने थाने में लिखित शिकायत की है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, 9 महीने का अयांश स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नाम की बीमारी से जूझ रहा है। इस बीमारी का अंतिम इलाज 16 करोड़ रुपए का इंजेक्शन है। इतनी बड़ी रकम इकट्ठा करने के लिए अयांश के पिता ने सोशल मीडिया के जरिए मदद क गुहार लगाई थी। पिछले दो हफ्तों में क्राउड फंडिंग से 3 करोड़ रुपए इकट्ठा हो चुके हैं। दूसरी ओर अयांश के लिए पैसे इकट्ठा करने के नाम पर ठगी शुरू हो गई है। 7370822725 इस फर्जी नंबर के जरिए फोन पे, गूगल पे और पेटीएम अकाउंट बनाकर ठगी की जा रही है। इस नंबर के अकाउंट से अयांश के घर वालों को कोई लेना-देना नहीं है। फेसबुक पर शिवानी पांडेय नाम से फेक अकाउंट बनाकर अयांश का डिटेल लगाकर शेयर किया जा रहा है और पैसे मांगे जा रहे हैं। अयांश के पिता ने रूपसपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
अयांश को इंटरनेशनल ब्रावो फार्मा ने दिए पांच लाख
अयांश की जान बचाने के लिए मोतिहारी निवासी और इंटरनेशनल ब्रावो फार्मा के एमडी राकेश पांडेय ने पांच लाख रुपए का चेक दिया है। राकेश ने अयांश के घर जाकर उनके परिजनों को यह चेक सौंपा। राकेश ने कहा कि वह हर स्तर से मदद करेंगे। अन्य फार्मा कंपनियों से भी बातकर वह इस केस पर स्टडी कराएंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल सेक्टर से जितनी मदद की जा सकती है, वह अयांश के लिए करने को तैयार हैं।
सांसद के बेटे और पूर्व विधायक चला रहे कैंपेन
अयांश के लिए सोशल मीडिया पर पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु और पूर्व विधायक राजन तिवारी कैंपेन चला रहे हैं। इनके अलावा सन्नी सिंह राठौड़ मिशन सेव अयांश के नाम से कैंपेन चला रहे हैं।