भागलपुर स्टेशन को उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया प्लेटफॉर्म

पटना : भागलपुर स्टेशन को मंगलवार की रात उड़ाने की धमकी दी गई। एटीएस से सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी, एसएसपी और कई थानों की पुलिस ने स्टेशन परिसर की तलाशी ली। सभी प्लेटफॉर्म को खाली करा दिया गया। हालांकि कहीं से कुछ मिला नहीं। देर रात तक डॉग स्क्वायड ने सभी प्लेटफॉर्म, पटरी, ईस्ट और वेस्ट पैनल, कोचिंग यार्ड समेत पूरे रेल परिसर की जांच की गई। स्टेशन की सुरक्षा के लिए कोतवाली इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर जांच जारी है। रेल पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने एटीएस को मैसेज करके स्टेशन भवन समेत पूरे रेल परिसर को उड़ाने की धमकी दी है। इसके तहत जांच अभियान चलाया जाएगा।

एसडीपीओ डॉ. रेशु कृष्णा और उनके पति डॉ. सौरभ कुमार आईपीएस की वर्दी पहने।

एसडीपीओ ने पति को पहनाई आईपीएस की वर्दी, विवाद बढ़ने पर किया यह काम
भागलपुर के कहलगांव की एसडीपीओ डॉ. रेशु कृष्णा ने अपने पति को आईपीएस की वर्दी पहनाकर सोशल मीडिया पर तस्वीर डाल दिया। इसके बाद बवाल बढ़ने पर एसडीपीओ ने अपना प्रोफाइल लॉक कर दिया है। साथ ही आईपीएस की वर्दी वाली पति की तस्वीर को भी हटा दिया है। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले की जांच के लिए मेरे पास एक पत्र आया है। मैंने एसडीपीओ से लिखित जानकारी मांगी है। एसडीपीओ ने मामले में लिखित जवाब नहीं दिया है। डॉ. रेशु कृष्णा 2016 में डॉ. सौरभ कुमार से शादी की हैं। सौरभ शेखपुरा के बरबीघा के रहने वाले हैं। रेशु कृष्णा मूल रूप से बांका के कटोरिया के रहने वाली हैं। रेशु कृष्णा 53-54वीं बीपीएससी परीक्षा में 13वें स्थान पर और महिला श्रेणी में स्टेट टॉपर थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *