विधायक के बेटे ने दारोगा को दी धमकी, केस को रफा-दफा करने के लिए बना रहे दबाव

पटना : सत्तापक्ष के विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे ने कलेक्ट्रेट में सरेआम दारोगा को धमकी दी है। विधायक के बेटे अमर पासवान ने काफी देर तक दारोगा को भला-बुरा कहा और मारपीट के एक केस को रफा-दफा करने के लिए दबाव बनाया। मामला मुजफ्फरपुर जिले का है। यहां कलेक्ट्रेट में वीआईपी प्रमुख और मंत्री मुकेश सहनी की बैठक थी, जिसमें उनकी पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान भी आए हुए थे। बैठक के दौरान अमर पासवान शांत रहे, लेकिन जैसे ही मंत्री मुकेश सहनी प्रेस को संबोधित करने लगे, अमर ने दारोगा को धमकाना शुरू कर दिया। काफी देर तक दारोगा को भला-बुरा कहा, जिसके बाद अधिकारियों ने आकर बीच-बचाव किया।

जमीन विवाद के मामले में कार्रवाई करने से रोक रहे
विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान दारोगा को जमीन विवाद के एक मामले में कार्रवाई करने से रोक रहे हैं। दरअसल, हाल में जमीन विवाद में मारपीट की एक घटना हुई थी। इसके आरोपी को पकड़ने के लिए दारोगा उसके घर गए थे, लेकिन वह भाग निकला था। तब से विधायक के बेटे केस के आईओ (दारोगा) को केस रफा-दफा करने का दबाव बना रहे हैं। इससे पहले जदयू के एक विधायक के भाई को ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बीडीओ को धमकी दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *