बिहार में हो रही सबसे अधिक चोरी, पटना में सबसे अधिक अपराध

पटना : बिहार में सबसे अधिक चोरी की घटनाएं हो रही हैं। राज्य अपराध ब्यूरो के मुताबिक प्रति एक लाख व्यक्ति पर 32.5 घटनाएं हो रही हैं। बीते एक साल में 34971 चोरी हुई हैं। जबकि अपराधिक मामलों में पटना सबसे आगे हैं। इसके बाद मुजफ्फुरपुर, पूर्वी चंपारण, गया और सारण में अपराध बढ़ा है। मंगलवार को डीजीपी एसके सिंघल ने क्राइम इन बिहार 2019 का आंकड़ा जारी किया। इसके अनुसार शिवहर में सबसे कम अपराध हुआ है।

पटना में 24008 और शिवहर में 820 घटनाएं
2019 में पटना में 24008 आपराधिक घटनाएं हुईं हैं। दूसरी ओर शिवहर में 820 घटनाएं हुईं हैं। हत्या में सीवान, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, मधेपुरा, बेगूसराय, पूर्णिया, नालंदा, लखीसराय, जमुई, गया, खगड़िया और शेखपुरा आगे है। इधर, नवगछिया, लखीसराय, किशनगंज, जहानाबाद, कैमूर और जमुई में कम अपराध हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *