हिमाचल को 11 हजार करोड़ की परियोजनाएं मिलीं, पीएम-भीड़ बता रही 4 साल में कितना काम हुआ है

पटना : हिमाचल प्रदेश के स्वर्ण जयंती वर्ष एवं भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित किया। अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। मोदी ने कहा कि मेरे जीवन को दिशा देने में हिमाचल की धरती ने अहम भूमिका निभाई है। जयराम जी और उनकी परिश्रमी टीम ने हिमाचलवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछले चार वर्षों में दो साल हमने मजबूती से कोरोना से लड़ाई लड़ी है और विकास कार्य भी नहीं रुके। कहा कि डबल इंजन की सरकार के 4 साल पूरे हुए हैं। आपकी भीड़ बता रही है कि आपने चाल साल में हिमाचल को तेज गति से आगे बढ़ते हुए देखा है।

प्रधानमंत्री ने कहा किहमने हिमालच को एम्स दिया। चार नए मेडिकल कॉलेज भी दिए। प्लास्टिक से पहाड़ों को होने वाले नुकसान को लेकर भी सरकार सजग है। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशव्यापी अभियान के साथ सरकार प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर भी काम चल रही है। हमारी सरकार ने 3 जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण और 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों और कॉमरेडिडिटी वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रीकॉशन वैक्सीन की घोषणा की है। मुझे विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश टीकाकरण कवरेज प्राप्त करने में अग्रणी होगा। कहा कि सूबे में दो विकास मॉडल हैं। एक है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। दूसरा मॉडल खुद का स्वार्थ, परिवार का स्वार्थ है। हमारी सरकार पहले मॉडल पर काम कर रही है और राज्य में कई विकास कार्यक्रमों को लागू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *