पटना : बिहार में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में ईमानदारी से जुटे एक होमगार्ड जवान को सरेआम जलील किया गया। ऐसे कोई और नहीं बल्कि, कृषि अधिकारी ने किया। मामला अररिया जिले का है, जहां जोकीहाट मार्ग पर सुरजापुर पुल के पास एक बुजुर्ग होमगार्ड जवान ने कृषि अधिकारी की गाड़ी को रोक दिया और पूछताछ की। इस पर कृषि अधिकारी ने थाना प्रभारी को बुलाकर बुजुर्ग चौकीदार को थप्पड़ मारा, कान पकड़कर उठक-बैठक कराई, माफी मंगवाई। अधिकारी ने अपने पैर के पास होमगार्ड जवान को सिर झुकवाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुशासन की सरकार में अफसरशाही सवाल होने लगे हैं। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया- बिहार में अफसरशाही बेलगाम है। कैसे जिला कृषि अधिकारी एक बुजुर्ग होमगार्ड से उठक-बैठक करवा रहा है, क्योंके कर्तव्यपरायण होमगार्ड ने उससे गाड़ी का पास दिखाने को कहा था। जनप्रतिनिधियों की कोई नहीं सुन रहा।
कृषि मंत्री और डीपीजी ने की निंदा
अररिया जिला कृषि अधिकारी द्वारा होमगार्ड जवान को मारने और उठक-बैठक कराने का मामला तूल पकड़ने के बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने आरोपी अधिकारी पर कार्रवाई करने की बात कही। इधर, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी घटना की निंदा की।