पड़ोसी से विवाद में पति-पत्नी की मौत, दो लड़ रहे मौत-जिंदगी की जंग

पटना: वैशाली जिले में शनिवार को खूनी खेल में पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पटेढ़ी बेलसर थानाक्षेत्र के जारंग रामपुर में पड़ोसी से मामूली बात पर विवाद शुरू हुआ। पर्व से भी विवाद चल रहा था। दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे में शशि ठाकुर और उनकी पत्नी मीणा देवी की मौत हो गई। जबबकि हरिनारायण ठाकुर और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। हाजीपुर में दोनों को इलाज चल रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बेलसर पुलिस, गोरौल पुलिस, वैशाली पुलिस और लालगंज पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामले को शांत कराया। साथ ही मामले की छानबीन की। पुलिस ने दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों का बयान दर्ज किया गया है।

चुनावी रंजिश में गोलीबारी, आधा दर्जन लोग घायल
वैशाली जिले में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में गोलीबारी हुई। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के महुआ अनुमंडल अंतर्गत जंदाहा प्रखंड की है। अदलपुर पंचायत में पंचायत चुनाव के बाद सरपंच पद के दो प्रत्याशियों के परिजनों में हिंसक झड़प हुई। घायलों में दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दरअसल, अदलपुर पंचायत के लिए मालती देवी और सुशीला देवी के बीच सरपंच पद के लिए कड़ी टक्कर है। इसको लेकर ही दोनों के परिजन आमने-सामने हो गए।

ग्रामीणों ने थानेदार को बंधक बनाकर पीटा
मधुबनी जिले में पंचायत चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने दारोगा को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने दारोगा पर दबाव डालकर मुखिया प्रत्याशी को वोट देने के लिए कहने का आरोप लगाया। मामला ललमनियां थाना क्षेत्र की है। यहां मालिन बेल्हा गांव के ग्रामीणों ने ललमनियां थाना प्रभारी की जमकर पिटाई की है। थाना प्रभारी पर मुखिया प्रत्याशी बीबी खातून के पक्ष में वोटिंग कराने का आरोप है। ग्रामीणों ने मांग की कि आरोपी दारोगों को निलंबित किया जाए। साथ ही बूथ संख्या 45, 46 और 47 पर दोबारा वोटिंग कराई जाए। सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी गुलाम सरबर को अस्पताल पहुंचवाया। एसपी डॉ.सत्यप्रकाश ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी समेत अन्य लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *