पटना : उत्तरप्रदेश के अयोध्या शहर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत आईएएस ने बिना दहेज लिए शादी की है। शगुन के रूप में सिर्फ 101 रुपए लिए और बेहद सादगी से शादी की। बारात में भी 11 लोगों को ही शामिल किया। 2019 बैच के उत्तरप्रदेश कैडर के आईएएस प्रशांत नागर ने 20 जून को दिल्ली के बुराड़ी निवासी रमेश कुमार की बेटी डॉ. मनीषा से शादी की है। इनकी शादी में किसी तरह कोई दिखावा नहीं हुआ। इस शादी की चर्चा प्रशांत नागर के घर हरियाणा के फरीदाबाद से लेकर दिल्ली तक हो रही है। आईएएस अधिकारी फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शाहबाद गांव निवासी रंजीत सिंह के बेटे हैं। प्रशांत नागर ने बताया कि उनकी बहन की शादी भी उनके पिता ने बिना दहेज दिए सिर्फ 101 रुपए शगुन देकर की थी। तब से पिता ने संकल्प लिया था बेटों की शादी में दहेज नहीं लेंगे। आईएएस अधिकारी के पिता रंजीत सिंह ने बताया कि वो अपनी हैसियत दिखाने के लिए फिजूल खर्च नहीं करते। उन्हीं पैसों से जरूरतमंद लड़कियों की शादी कराकर पुण्य कमाते हैं। उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही दहेज के खिलाफ हैं।
एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार, हत्या की धमकी देने का आरोप
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अहमदाबाद पुलिस ने उन्हें हत्या की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक्ट्रेस की सोसाइटी के चेयरमैन ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था और उसमें सोसाइटी के चेयरमैन को गाली दी थी। हालांकि विवाद बढ़ने पर एक्ट्रेस ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया। 20 जून को सोसाइटी की एजीएम मीटिंग चल रही थी। इसकी सदस्य नहीं रहते हुए भी पायल रोहतगी वहां पहुंची और बोलना शुरू कर दिया। जब चेयरमैन और सदस्यों ने जाने के लिए कहा तो गालियां देने लगीं।
नुसरत जहां ने लिखा-मुझे खुद पर भरोसा है…
एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपने वैवाहिक जीवन को लेकर काफी चर्चा में हैं। हालांकि इन चर्चाओं का उन पर कोई खास असर नहीं दिख रहा। पहले की तरह ही वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन पूल तो किसी गार्डन में रिलैक्स मूड में बैठे होने की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने एक पोस्ट लिखा है- मुझे खुद पर भरोसा है…। उन्होंने यह मैसेज किसके लिए लिखा है यह स्पष्ट नहीं हो सका।