पटना : मुजफ्फरपुर में सरैया थाने के सहदानी गांव में गुरुवार देर रात एनएच-722 किनारे घर के बाहर बैठे लोगों को ट्रक ने रौंद डाला। इसमें चार बच्चों समेत 5 पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दो परिवार के चार बच्चे थे। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। इधर, सरैया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर चार बच्चों समेत पांच लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। ट्रक चालक की कोई जानकारी नहीं मिली है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी। चालक बेतरतीब तरीके से ट्रक चला रहा था। ट्रक सरैया से रेवा घाट छपरा की ओर जा रहा था। वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों ने एनएच से गुजर रहे वाहनों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।
ट्रक ने इन लोगों को रौंद डाला
चंदन पासवान की चार वर्षीय बेटी अनिता कुमारी, लच्छू पासवान की सात वर्षीय बेटी मनीषा कुमारी, पांच साल का बेटा गोलू, पांच साल की बेटी दुर्गा कुमारी और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है।
50 साल की सास ने भागकर 25 साल के दामाद से की शादी
मुफ्फरपुर जिले में 50 साल की महिला ने अपनी आधी उम्र के दामाद के साथ भागकर शादी कर ली। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। साथ में रहना चाहते थे। इसी बीच इन दोनों के प्रेम-प्रसंग की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई। महिला के पति और बेटी ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई। इसको लेकर घर में जबर्दस्त हंगामा हुआ। तभी मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया। घटना मुजफ्फरपुर जिले के भौराकलां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। सास और दामाद ने 10 महीने पहले भागकर कोर्ट में शादी कर ली थी। अब दोनों वापस लौटे तो गुरुवार को घर में जबर्दस्त हंगामा हुआ।