Twitter पर केस दर्ज, बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट डालने पर दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन

पटना : ट्विटर के खिलाफ दिल्ली और भोपाल में केस दर्ज हो गया है। बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेट ट्विवटर पर डाले जाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। बच्चों से जुड़े अश्लील सामग्री डाले जाने को लेकर पहले भी एनसीपीसीआर ने शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में अब आयोग ने डीसीपी साइबर सेल को 29 जून को पेश होने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को भोपाल साइबर सेल ने भारत का गलत नक्शा पेश करने के मामले में ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 505 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

एक दिन पहले यूपी पुलिस ने दर्ज किया था केस
एक दिन पहले यानी सोमवार को उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर पुलिस ने भारत के गलत नक्शे के मामले में ट्विटर इंडिया के दो वरीय पदाधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। बजरंग दल के एक पदाधिकारी की शिकायत पर खुर्जा नगर पुलिस ने केस दर्ज किया था। बता दें सोमवार की शाम को ट्वविटर ने विवादित नक्शे को हटा दिया था। सूत्रों के अनुसार जल्द ट्विटर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा। साथ ही ट्विटर के अधिकारियों को बुलाकर दिल्ली पुलिस पूछताछ कर सकती है। ट्विटर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। पहली बार दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस टूल किट मामले में ट्विटर के गुरुग्राम और लाडो सराय स्थित कार्यालय में स्पेशल सेल ने नोटिस दिया था। ट्विटर के इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी से बेंगलुरू में पूछताछ हुई थी। इतना ही नहीं उत्तरप्रदेश सरकार के आदेश पर ट्विटर के खिलाफ लोनी बॉर्डर थाने में मामला दर्ज हुआ था।

फेसबुक और गूगल को आईटी नियमों के पालन का निर्देश
सूचना प्रौद्यौगिकी संबंधी संसद की स्थाई समिति ने फेसबुक इंडिया और गूगल के अधिकारियों को आईटी नियमों के पालन करने का निर्देश दिया है। इससे पहले समिति ने फेसबुक और गूगल के अधिकारियों को समन किया था। बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर इस समिति के अध्यक्ष हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *