सरकार देगी गरीब दलितों को 10-10 लाख, 4 साल में 40 हजार करोड़ होंगे खर्च

पटना : गरीब दलित परिवारों के लिए तेलंगाना सरकार ने बड़ी घोषणा की है। नवगठित सरकार ने हर दलित परिवार को 10-10 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इन परिवारों के सशक्तीकरण पर अगले चार साल में 40 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री के. चंद्रशेचर राव के नेतृत्व में दलित सशक्तीकरण योजना की बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्य सरकार के मुताबिक गरीब दलित परिवारों के खाते में सीधे यह रकम जाएगी। योजना के पहले चरण में 1200 करोड़ रुपए आवंटन का ऐलान हुआ है। इस साल योजना के तहत 119 विधानसभा सीटों से 100-100 परिवारों को चयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के कुल 11900 परिवारों को 10-10 लाख रुपए दिए जाने हें।

रख-रखाव पर खर्च होंगे 20 करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले चरण में 1200 करोड़ रुपए खर्च होंगे, उसमें से 1190 करोड़ लाभुकों को दिए जाएंगे। इस योजना के रख-रखाव पर 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक यह योजना विकास के सभी क्षेत्रों में दलित समुदाय के जीवन में गुणात्मक बदलाव लाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर 300 करोड़ अतिरिक्त खर्च किए जा सकते हैं।

केजरीवाल-पंजाब चुनाव जीते तो देंगे 300 यूनिट मुफ्त बिजली
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं। अब उन्होंने कहा कि अगर, उनकी पार्टी पंजाब में विधानसभा चुनाव जीतती है तो वह 24 घंटे वहां बिजली देंगे। इतना ही नहीं सभी उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। मंगलवार को केजरीवाल चंडीगढ़ पहुंचे थे। यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पुराने सभी बकाए बिल को हमारी सरकार माफ कर देगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब हमने 2003 में दिल्ली में चुनाव लड़ा तो बिजली की गड़बड़ी से लोग परेशान थे। वहां की सरकार पंजाब की तरह ही बिजली कंपनियों से मिलीभगत कर रही थी। अब हमारी सरकार में दिल्ली में 24 घंटे बिजली है। वो भी बेहद कम दर पर। इससे एक हफ्ते पहले केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी जीतेगी तो कोई सिख ही मुख्यमंत्री बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *