पटना : उत्तर बिहार का सबसे बड़ा बाहुबली पर अब चुनावी मैदान में उतर गया है। कांग्रेस के टिकट पर काली पांडेय ने अपना नामांकन पर्चा भरा है। काली गोपालगंज जिले के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है। हाल में रामविलास पासवान के निधन के बाद इस बाहुबली ने लोजपा से अपना इस्तीफा दे दिया है। रामविलास का करीबी यह बाहुबली 2003 में लोजपा में शामिल हुआ था। इनके नामांकन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। समर्थकों का कहना है कि काली पांडेय की जीत सुनिश्चित है। सामने वाले का जमानत जब्त हो जाएगा। बता दें यह पहली बार निर्दलीय लड़कर सांसद बने थे।
फिल्म प्रतिघात में दिखा था काली का रूप
उत्तर बिहार का इस बाहुबली की कहानी बड़े पर्दे पर भी उतारी गई है। काली पांडेय पर प्रतिघात फिल्म बनी है। यह फिल्म 1987 में आई थी। जब अपराध की दुनिया में इनका राज था। काली पर 1989 में अपने प्रतिदंद्वी नगीना राय पर बम से हमला कराने का आरोप है। इनके अलावा कई बार बाहुबली चुनावी मैदान में हैं। जैसे-मोकामा विधानसभा क्षेत्र अनंत सिंह, वैशाली में रामा सिंह की पत्नी आदि।