पटना। बेगूसराय में मंगलवार की शाम बाइक सवार बदमाशों द्वारा बछवाड़ा से लेकर चकिया तक करीब 30 किलोमीटर तक गोलीबारी किए जाने के मामले में घटना के लगभग 40 घंटे बाद तक पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है। बुधवार तक दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध बदमाशों को सीसीटीवी फुटेज के अलावा कुछ भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है, जिसके सहारे गोलीबारी करने वाले तक पहुंचा जा सके। हालांकि फाॅरेंसिक टीम को कुछ अहम सबूत मिले हैं, जो शूटर तक पहुंचाने में मदद कर सकती है।
बुधवार की शाम एसपी योगेंद्र कुमार ने संदिग्ध बदमाशों को सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए कहा कि सूचना देने वाले को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। इस सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर सवार दो बदमाशों में चालक ने सफेद टीशर्ट पहन रखा है जबकि पीछे बैठा संदिग्ध हरे रंग का हाफ शर्ट में दिख रहा है। दूसरी बाइक सवार ने गोल गला का पीले रंग का टीशर्ट पहन रखा है वहीं पीछे बैठा संदिग्ध बदमाश सफेद शर्ट में दिख रहा है। गोलीबारी में शामिल बदमाशों ने चकिया पार करते ही किसी तीसरे रास्ते से फरार हुए हैं। राजेंद्र पुल के रास्ते पटना जिले की सीमा पर जाने की पुष्टि नहीं हुई है। इस मामले में पुलिस राजेंद्र पुल के पहले ही किसी तरफ भागने की दिशा में जांच पड़ताल कर रही है।
बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने घटना में शामिल अपराधियों की फोटो जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि जो भी इसके बारे में सूचना देगा, उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। बेगूसराय के डीआईजी ने कहा कि सूचना 9431822953 या 9431800011 पर सूचना दी जा सकती है।
इधर, बेगूसराय मामले में नीतीश कुमार द्वारा जाति-धर्म बताने पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर हमला बोला है। गिरिराज ने नीतीश से सवाल किया कि क्या उनको दर्द तभी होगा जब घटना में किसी मुसलमान की मौत होगी? गिरिराज ने कहा कि जंगलराज में मुसलमानों को गोली मार दी जाए तो नितीश बाबू को दर्द होता है, सत्ता में बैठे धृतराष्ट्र को आम बिहारियों की जान की चिंता नहीं है।