खेसारी लाल और अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में गाड़ियों के शीशे टूटे, फोरलेन भी जाम

पटना : राजधानी पटना के फतुहा इलाके में रविवार को भोजपुरी स्टार खेसारी लाल और अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में जमकर बवाल मचा। छपाक वाटर पार्क के पास प्रशंसकों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और फिर फोरलेन को भी जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक लोगों ने जमकर उत्पाद मचाया। पुलिस के पहुंचने के बाद आक्रोशित लोग वहां भाग निकले। दरअसल, छपाक वाटर पार्क में होली के रंग, खेसारी और अक्षरा के साथ कार्यक्रम होना था, लेकिन पुलिस ने कार्यक्रम को स्थगित करवा दिया। पुलिस का कहना था कि इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं है, जबकि आयोजकों को कहना था कि कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति ले ली गई थी। पुलिस द्वारा रोक लाए जाने के बाद दोनों भोजपुरी स्टारों के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।

भागलपुर में नहर में गिरी पुलिस की गाड़ी, 4 जवान गंभीर
भागलपुर के कहलगांव में पुलिस की एक गाड़ी नहर में गिर गई। इस गाड़ी में बैठे चार पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान गाड़ी कोआनाला पुल के पास चालक ने संतुलन खो दिया और बटेश्वर स्थान गंगा पंप सिंचाई परियोजना की सूखी नहर में गाड़ी गिर गई।

सारण में ऑटो पलटने से एक की मौत, दो घायल
इधर, सारण में एक ऑटो के पलटने से एक सवारी की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना गड़खा थाना क्षेत्र की है। लोगों ने बताया कि सलहा गांव निवासी 40 वर्षीय कमलेश साह की पड़ोसी महिला को इलाज कराने के लिए कमलेश, मंजीत कुमार, हीरामणि देवी और राजन कुमार ऑटो से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक तेज वाहन से बचने के चक्कर में ऑटो पलट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *