इनामी चंद्रशेखर का भागलपुर में एनकाउंटर, एसटीएफ ने किया ढेर

पटना : 50 हजार के इनामी कुख्यात चंद्रशेखर कापड़ि का एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है। एसटीएफ ने चंद्रशेखर के अलावा उसके साथी मनोहर मंडल को भी ढेर कर दिया है। एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई की। चंद्रशेखर और उसके साथी को ढेर करने के बाद एसटीएफ ने .315 रेगुलर राइफल, एक 12 बोर रेगुलर राइफल, दो .315 मसकेट, एक कट्‌ट, 12 बोर जिंदा कारतूस और 46.315 बोर जिंदा कारतूस बरामद किया है। एसटीएफ की टीम ने बताया कि चंद्रशेखर कापड़ि का रानी दियारा एकचारी में आतंक था। प्रशासन ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा था। उसके उफर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। एसटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कुख्यात चंद्रशेखर अपने साथियों के साथ एक जगह पर है। इसके बाद टीम तैयार कर अपराधियों पर हमला किया गया, जिसमें चंद्रेशखर और मनोहर ढेर हो गया।

खगड़िया में भी एसटीएफ ने की कार्रवाई
एसटीएफ की टीम ने खगड़िया जिले में भी कार्रवाई की है। एसटीएफ की विशेष टीम ने अलौली प्रखंड के इचारूआ मोरकाही के रामविलास सिंह को गिरफ्तार किया है। रामविलास अपने क्षेत्र का कुख्यात है। एसटीएफ की टीम ने उसे बचौता थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। इसके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। एसटीएफ की टीम ने बताया कि रामविलास के पास से एक कट्‌टा, चार जिंदा गोली और मोबाइल बरामद हुआ है। एसटीएफ के अनुसार उस पपर रंगदारी, हत्या और लूट के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। इसके अलावा वह अमौसी नरसंहार का आरोपी है।

सुपौल में कंपाउडर की हत्या कर शव को लटकाया
सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी कॉलोनी में मां देवता नर्सिंग होम के कंपाउडर का शव फंदे से लटका मिला है। पिपरा प्रखंड के जोलहनियां वार्ड-3 निवासी संजय का शव फंदे से झूलता मिला है। परिजनों ने कहा कि संजय की हत्या की गई और फिर शव को फंदे से लटकाया गया है। मौके पर सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश, सदर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल आदि पहुंचे। इधर, नर्सिंग होम के संचालक डॉ. जेके सिंह ने कहा कि सुबह करीब नौ बजे आए तो देखा कि ग्रिल खुली है और कमरे में संजय फंदे से झूल रहा है। फिर उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *