पटना। नए वर्ष के आगाज का समय नजदीक आ रहा है। और आपको अभी से खुशनुमा बनाने की कड़ी में सीमेज ने अपने कदम भी बढा दिए हैं। एजुकेशन के फील्ड में एक बेहतर नाम बन चुके सीमेज शैक्षणिक समूह की ओर से सोमवार यानी 20 दिसंबर को ज्ञान भवन में एक मेगा इवेंट ‘इन्सपाइरो-2021’ का आयोजन किया जा रहा है। इस ‘म्यूजिकल मंडे’ में आपको एक से बढकर एक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। संस्थान के छात्रों के सम्मान से लेकर सूफी संगीत तक आयोजित किए जाएंगे।
सीमेज शैक्षणिक समूह के निदेशक नीरज अग्रवाल ने बताया कि मेरा मानना है कि छात्रों को पढाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में अव्वल रहना चाहिए। हम अपने संस्थान में छात्रों के सर्वांगीन विकास पर भी ध्यान देते हैं और कोशिश करते हैं कि समय-समय पर उन्हें सम्मानित भी किया जाए, ताकि बाकियों को अच्छा करने की सीख मिले। इन्सपाइरो-2021 के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पटना के आमलोग भी शरीक हो सकते हैं।
इन्सपाइरो-2021 के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम
प्रथम सत्र: सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे : डिजिटल बिहार
- सर्टिफिकेट डिस्ट्रिब्यूशन- IIT Kanpur, IIT Roorkee, IIT Guwahati तथा NIT के संयुक्त तत्वावधान में सीमेज समूह के छत्रों के बीच ‘Python Programming’, “Deep Learning” और “Android App Development” के विषय पर 15 दिवसीय तीन प्रैक्टिकल ओरिएंटेड वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। वर्कशॉप के सफल समापन के पश्चात, सिमेज समूह के सफल छात्रों को Certificate वितरित किया जाएगा।
- एप प्रेजेंटेशन- छात्रो द्वारा शराबबंदी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, किसान ओला एप, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य गारंटी एप आदि ई-गवर्नेंस एप का प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।
- बहुराष्ट्रीय कंपनियो- मे जॉब प्राप्त छात्रों को पुरुष्कृत किया जाएगा।
- युवा संसद- बिहार के विशेष राज्य के दर्जा, शराबबंदी आदि प्रस्तावो पर परिचर्चा।
- प्रथम सत्र के प्रमुख अथिति माननीय शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी जी का संबोद्धन।
द्वित्तीय सत्र: दोपहर 12.30 से 2.00 बजे : कबीर उत्सव
- बुद्ध से कबीर तक आंदोलन के प्रणेता, अहदाबाद विवि के वर्तमान आध्यापक एवं गुजरात राज्य के पूर्व डीजीपी विनोद मल्ल का व्याख्यान।
- कबीर गायन- बनारस के कबीर गायन बैंड – “ताना-बाना” की संगीतमय प्रस्तुति।
- विधान परिषद सदस्य संजय पासवान (कबीर के लोग संस्था के संस्थापक), पूर्व केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री का उद्बोधन।
तृतीय सत्र : दोपहर 2.30 से सायं 4 बजे : काव्य गंगा (कवि सम्मेलन)
- सौरभ जैन- वीर रस के मशहूर कवि
- शंभू शिखर – बिहारी अस्मिता एवं अन्य विषयों पर लेखन करने वाले लोकप्रिय कवि
- अनामिका अंबर – श्रृंगार रस और प्रेम पर कविता लिखने वाली देश की अति लोकप्रिय कवियत्री
चतुर्थ सत्र: सायं 4 से 6 बजे : संगीत सत्र
- सूफियाना संगीत : मशहूर सुफ़ीयाना रॉक बैंड “हमसुफ़ी” का परफ़ोर्मेंस