मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 34वें मैच में दिल्ली का सामना राजस्थान के साथ होगा। पिछले मैच में विपरित परिस्थियों में भी दिल्ली की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने पंजाब की टीम को एकतरफा मैच में हराया था। दूसरी तरफ राजस्थान की टीम भी लय में नजर आ रही है। ओपनर जोस बटलर के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं तो गेंदबाज चहल हर मैच में अपना कमाल दिखा रहे हैं।
आरेंज कैप और पर्पल कैप दोनों ही राजस्थान टीम के पास है ऐसे में दिल्ली के गेंदबाजों को जोस बटलर का तोड़ ढूंढना होगा तो वहीं दूसरी तरफ चहल के सामने विशेष रणनीति के तहत बल्लेबाजी करनी होगी। खलील और जोस बटलर का अब तक दो बार आमना-सामना हुआ है जिसमें एक बार खलील ने उन्हें आउट किया है।यदि आप भी गेंद और बल्ले के इस रोमांच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच 22 अप्रैल को जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। यहां की पिच पर अब तक काफी उछाल देखा गया है। ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के तेज गेंदबाज इस पिच पर अपनी रफ्तार के साथ-साथ बाउंस का प्रयोग भी समय-समय पर करते रहना चाहेंगे।वहीं इस पिच पर बल्लेबाजों की बात करें, तो इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए भी मदद रहेगी।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 160 से 170 रन तक बना सकती है। अमूमन हाई स्कोरिंग पिच रहने वाली वानखेड़े कीई पिच इस साल ज्यादा मुकाबले होने के कारण रूखी हुई है। जिसकी वजह से गेंद पुरानी होने के बाद बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में आसानी होती है और बढ़िया उछाल के साथ गेंद बल्लेबाजों के पास पहुंचती है। जिसका फायदा बल्लेबाज को मिलता है।
DC vs RR के बीच TATA IPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Delhi Capitals
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, सरफ़राज़ खान, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान
Rajasthan Royals
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, करुण नायर, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय
TATA IPL मैच के लिए DC vs RR Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: संजू सैमसन, ऋषभ पंत, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, ओबेड मैकॉय
कप्तान – जोस बटलर, उपकप्तान – डेविड वॉर्नर
Fantasy Suggestion #2: संजू सैमसन, ऋषभ पंत, जोस बटलर, देवदत्त पडीक्कल, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद
कप्तान – युजवेंद्र चहल, उपकप्तान – कुलदीप यादव