पटना : 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल मैचों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्थगित कर दिया है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक आईपीएल को नहीं कराने का निर्णय लिया गया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल मुंबई में आठ फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। साथ ही आईपीएल मैच शुरू कराने को लेकर पांच संभावित तिथि भी बताई। आईपीएल अध्यक्ष ने 15 अप्रैल, 21 अप्रैल, 25 अप्रैल, 1 मई और 5 मई को संभावित तिथि बताई है।
वीजा प्रतिबंधित होने से विदेशी खिलाड़ियों का आना मुश्किल
प्रतिनिधियों की बैठक में शामिल फ्रेंचाइजी अधिकारी ने बताया कि अगर, हमलोग 25 अप्रैल से आईपीएल शुरू करते हैं तो मई के अंत तक टूर्नामेंट को पूरा कर लेंगे। बता दें कि बीसीसीआई और आईपीएल बॉडी के लिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर नया शिड्यूल बनाना है। क्योंकि विदेशी क्रिकेटरों का वीजा प्रतिबंधित है और बिना विदेशी खिलाड़ियों के यह टूर्नामेंट संभव नहीं है।