पटना : क्रिकेट के इतिहास में मंगलवार को एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 600वां विकेट लिया। इसके साथ ही एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। इनसे पहले श्रीलंका के मुरलीधरन, वॉर्न और कुंबले ने बतौर स्पिनर 600 से ज्यादा विकेट लिए हैं। एंडरसन ने 156 टेस्ट में ही यह उपलब्धी हासिल की है। मंगलवार को उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को आउट करने के बाद अपने नाम यह वर्ल्ड रिकॉर्ड किया। साथ ही वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने।
अंडरसन ने सचिन तेंदुलकर को टेस्ट में नौ बार किया है आउट
जेम्स अंडरसन इंग्लैड की ओर से सबसे ज्याद विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इतना ही नहीं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को एंडरसन ने टेस्ट मैच में नौ बार आउट किया है। बता दें इस खिलाड़ी ने टेस्ट डेब्यू 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। फिलहाल दुनिया के क्रिकेट खिलाड़ी उन्हें बधाई दे रहे हैं।