पटना : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के ढाई महीने होने को हैं। लेकिन, उनकी मौत से शुरू हुआ बवाल अब उनके ऊपर बन रहीं फिल्मों तक पहुंच गया है। जी हां, सुशांत सिंह की मौत के तुरंत बाद ही फिल्म बनने की भी बात सामने आई थी। इसके लिए सुशांत के हमशक्ल सचिन तिवारी को साइन भी किया गया था। लेकिन, अब सचिन तिवारी पर फिल्म के प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं। सनोज का कहना है कि उनकी फिल्म ‘सुशांत’ के लिए उन्होंने सचिन को साइन किया था और उसे एडवांस में एक करोड़ रुपए भी दिए थे। इसके बावजूद सचिन ने दूसरी एक फिल्म साइन कर ली। सनोज के मुताबिक सचिन को फिल्म की कहानी और उसका कैरेक्टर बताया गया था। जुलाई में उन्होंने सचिन के साथ वर्कशॉप की। लेकिन, कुछ समय बाद एक्टर ने वर्कशॉप में भाग लेना और उनका फोन उठाना बंद कर दिया। इधर, सचिन का कहना है कि उन्होंने सनोज मिश्रा के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। वह प्रोड्यूसर के साथ 2-3 दिन रहा और वह कैद में रहने जैसा था। सचिन ने बताया कि उसे खाने में खिचड़ी दी जाती थी, वह भी एक बार। एक्टर ने कहा कि वह मुझे ठीक से खाना नहीं दे सकते थे तो फिल्म कैसे बनाएंगे। मुझे कोई एडवांस पैसा नहीं दिया गया है। अगर, ऐसा है तो वह साबित करें।
सचिन के पक्ष में खड़े हुए दूसरे प्रोड्यूसर
सचिन पर आरोप लगने के बाद सुशांत के ऊपर ही फिल्म बनाने वाले प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म सुसाइड और मर्डर के लिए सचिन के साथ एक उचित कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं। वहीं, सनोज मिश्रा ने ऐसा नहीं किया था। सचिन मुंबई में नए आए थे, उनके साथ सनोज ने ठगी करने की कोशिश की।
2020-08-26