पटना : बिहार में पुलिस भले चुस्त नहीं हो रही हो, लेकिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक किसी को गोली मारना आम बात हो गई है। ताजा मामला बख्तियारपुर का है, जहां पटना जिला ग्रामीण के युवा इकाई के अध्यक्ष आलोक तेजस्वी को अपराधियों ने गांव के पास ही गोली मार दी। घायल की स्थिति नाजुक है और अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि बिगहा गांव के पास आलोक तेजस्वी को अपराधियों ने घेर लिया और गोली मारी। काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा भी कर रही है।
बेटे की हत्या के गवाह पिता को मारी गोली
लखीसराय जिले में बेटे की हत्या के गवाह वृद्ध पिता को अपराधियों ने गोली मारी है। घटना कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास ओवरब्रिज के पास एक चाय दुकान के पास की है। बताया जाता है कि वार्ड नंबर 17 के गांधी टोला निवासी उमेश मंडल को गवाही नहीं देने को लेकर लगातार धमकी दी जा रही थी। धमकी देने वालों की बात नहीं मानने पर रविवार की सुबह उन पर फायरिंग की गई है। उमेश ने बताया कि वह चाय दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी उन पर गोली चलाई गई। जब स्थानीय लोगों ने गोली मारने वालों को खदेड़ा, तब वे भागे। फिलहाल उमेश का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।