जीतन राम मांझी इमामगंज से आगे, लालू के समधी पिछड़ रहे

पटना : बिहार चुनाव का रुझान आने लगा है। अब तक के रुझान के अनुसार महागठबंधन 129 सीटों पर आगे चल रहा है। जबकि एनडीए 110 सीटों पर आगे हैं। जदयू 49 सीटों पर आगे, बीजेपी 55, राजद 92, कांग्रेस 25, वामदल 12, वीआईपी 4 सीटों पर आगे चल रही है। इधर, हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी इमामगंज से आगे हैं। मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह भी आगे हैं। इनके अलावा बरबीघा से कांग्रेस के गजानन शाही, मोतिहारी से बीजेपी के प्रमोद कुमार और सहरसा से लवली आनंत आगे चल रही हैं। जबकि बिहारीगंज से शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव आगे हैं। वहीं, लालू प्रसाद के समधी और तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय परसा विधानसभा क्षेत्र से पिछड़ रहे हैं।

बीजेपी का दावा-एनडीए की सरकार बनेगी
बिहार चुनाव के रुझान आने के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का भी बयान है। संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। शाम 5 बजे फैसला हो जाएगा। उधर, महागठबंधन और खासतौर पर राजद अपनी जीत का दावा कर रहा है। इनके कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह भी दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *