पटना : सीआईडी का इंस्पेक्टर बनकर जेएमएम नेता ने युवती से दोस्ती की और शारीरिक संबंध बनाकर उसे छोड़ दिया। जेएमएम नेता ने युवती से पांच लाख रुपए भी ठगे। पीड़िता के मुताबिक वह उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए राजी किया था। इसके बाद जब उस पर शादी का दबाव बनाने लगी तो वह धीरे-धीरे उसे इग्नोर करने लगा। मामला झारखंड के बिशुनपुर का है। आरोपी बिशुनपुर का जेएमएम का प्रखंड अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी विजय उरांव है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में आरोपी विजय का कहना है कि गहरे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उसे फंसाया जा रहा है।
दुबई में करती थी काम
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह दुबई में काम करती थी। छुटि्टयों में अक्सर झारखंड आना-जाना होता था। इस दौरान विजय से उसकी पहचान हुई। फिर दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। तभी विजय ने उससे शादी करने का वादा किया। युवती जब शादी का दबाव बनाने लगी तो वह अपनी बात से मुकर गया। युवती का फोन उठाना बंद कर दिया। हार-थक कर उसने पुलिस में शिकायत की।