पटना : कोरोना और लॉकडाउन से फैली निराशा के बीच बिहार के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। सूबे में 33916 शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। यह नियुक्ति उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी। इसमें 32916 माध्यमिक शिक्षक और एक हजार कंप्यूटर शिक्षक बहाल होंगे। इसका फैसला मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में लिया गया। जानकारी के अनुसार राज्य कैबिनेट की बैठक में उक्त पदों के सृजन की मंजूरी दे दी गई है। इन पदों पर शिक्षा विभाग नियुक्ति की प्रक्रिया करेगा। उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की यह नियुक्ति उन पंचायतों में खुलने वाले विद्यालयों में होगी, जहां पहले उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं थे।
आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मियों को बिना हाजिरी मिलेगा वेतन
राज्य सरकार ने आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मियों को मार्च और अप्रैल को वेतन बिना हाजिरी के देने का निर्णय लिया है। इसकी मंजूरी भी कैबिनेट ने दे दी है। बिना हाजिरी का वेतन देने का निर्णय लॉकडाउन के मद्देनजर लिया गया है। कैबिनेट के इस फैसले का लाभ करीब 4 लाख कर्मियों को मिलेगा।