Jungle Raaj Returns-Begusarai Firing-Bihar Aaptak

बेगूसराय में 30 KM तक जो मिला उसे मारी गोली, सीसीटीवी में कैद हुए ‘सीरियल शूटर’

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में अपराधियों के बुलंद हौसले की एक अजीब घटना हुई है। एनएच पर जिले के एक छोड़ से दूसरे छोड़ तक बाइक पर सवार क्रिमिनल अंधाधुंध फायरिंग करते भाग गए, जिसमें एक की मौत हो गई, दस घायल हैं। इस सीरियल शूटर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस ने उसे पकड़ने में अपनी पूरी टीम लगा दी है।

बेगूसराय में अज्ञात अपराधियों ने जिले ही नहीं बल्कि पूरे बिहार को हिला कर रख दिया है। मंगलवार की शाम स्प्लेंडर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने 11 लोगों को गोली मार दी जिसमें न्यूज लिखे जाने तक 1 की मौत हो गई है। वही, कुछ व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

शाम के समय में दो साइको अपराधी पिस्तौल से गोली चलाते बरौनी थाना क्षेत्र से तेघड़ा थाना व बछवाड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ते चले गए। सड़क किनारे से जा रहे 11 लोगों को गोली मार दी और लगातार फायरिंग करते हुए आगे बढ़ते रहे। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों साइको शूटर्स नशे की हालत में थे और दोनों फायरिंग कर रहे थे।

शाम 4 से 5 बजे के बीच बेगूसराय जिले के एक कोने बरौनी थर्मल चैक पर फायरिंग की शुरुआत हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो बाइक पर सवार पांच क्रिमिनल ने थर्मल चैक पर तीन लोगों को गोली मार दी और फिर एनएच से ही बीहट की तरफ भाग गए। रास्ते में फिर मल्हीपुर चैक पर अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी। यहां से आगे बढ़े तो बरौनी के पास एनएच पर ही 2 और लोगों को गोली मार दी जिसमें एक की मौत हो गई।

बरौनी के बाद बछवाड़ा की तरफ भाग रहे ये क्रिमिनल ने तेघड़ा में अयोध्या-आधारपुर के आस-पास फिर 2 लोगों को गोली मार दी। तेघड़ा के बाद बछवाड़ा में गोधना के पास दो लोगों को और गोली मार दी। बरौनी थर्मल से गोधना के बीच की दूरी करीब 30 किलोमीटर है जिस दौरान वो एक घंटे तक पूरे रास्ते जहां-तहां लोगों पर गोलियां चलाते रहे। इस गोलीबारी में अब तक मिली सूचना के मुताबिक एक की मौत हो गई है जबकि दस लोग घायल हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *