खीर से पुलिस विभाग का हाजमा खराब, 33 सिपाही अस्पताल में भर्ती

पटना: खीर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। खीर खाने के बाद पुलिसकर्मियों का हाजमा खराब हो गया है। 33 सिपाहियों की तबीयत बिगड़ी हुई है। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला मोतिहारी जिले का है। सूचना मिलने के बाद एसपी ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस की जांच में फुड प्वाइजनिंग की बात सामने आई है। दरअसल, मोतिहारी के गंडक कॉलोनी में सीआरपीएफ के बैरक में रहने वाले पुलिस बल के 33 जवानों ने खीर खाई थी। इसके बाद इन सबकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में जवानों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी नवीन चंद्र झा भी सदर अस्पताल पहुंचे। यहां सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि सभी जवान खतरे से बाहर हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति ठीक है। कल चार जवानों की हालत गंभीर थी।

इन जवानों की बिगड़ी है तबीयत
खीर खाने के बाद अविरल कुमार, राहुल राज, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, मंटू कुमार सिंह, अशोक सौरव, महेश्वरनाथ, राजू कुमार, उत्तम कुमार, सौरभ कुमार, रितेश कुमार, चंदन कुमार, रुपेश कुमार, रोशन कुमार, अमित कुमार, करण सिन्हा, अमित सिंह, शैलेंद्र कुमार, राहुल कुमार, शशि महतो, बबलू कुमार, मयंक कुमार, जितेंद्र कुमार, माता बालम, देवेंद्र कुमार, संतोष प्रसाद, प्रशांत कुमार, रंजन कुमार, सनी कुमार, श्रीनिवास साह, रविशंकर साह और अंकित साह की तबीयत बिगड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *