Earth Day-Dr Ramit Gunjan-Kumudini Education Charitable Trust

हरियाली कायम रखने की मुहिम के साथ कुमुदिनी एजुकेशनल ट्रस्ट ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

पटना। पुलिस कॉलोनी अनीसाबाद स्थित कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में पृथ्वी दिवस के मौके पर अर्थ डे सेलिब्रेशन 2022 का आयोजन किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा कुमारी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सक डॉ रमित गुंजन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ शची गुंजन उपस्थित रहीं।

अर्थ डे सेलिब्रेशन के दौरान डॉ रमित गुंजन, चेयरपर्सन उषा कुमारी तथा डॉ शची गुंजन ने पौधारोपण करके किया। विद्यालय के बच्चो ने एक से बढ़कर एक चित्रकारी भी मौके पर किया। चित्रकारी का विषय था ” हरित पृथ्वी “। ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा कुमारी जी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के इस आयोजन का उदेश्य बच्चों के जरिए धरती माता के प्रति कर्त्वयों से बड़े लोगों को जागरूक करना है। पेड़ -पौधें हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण है इसकी कोई गणना नहीं की जा सकती। अपने जीवन को खुशहाल ,आनंदमय तथा निरोग बनाने के लिए हमें अपनी धरती माता को खुशहाल तथा इन्हे हरयाली की चादर ओढ़ाना ही पड़ेगा। इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है .हमें अपने थोड़े से स्वार्थ के लिए धरती माता को कष्ट नहीं देना चाहिए।

मुख्य अतिथि डॉ रमित गुंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम अपनी जन्मदात्री माता को तो हर समय प्यार देते है क्योकि वह हमें खाना देती है, हमारा देखभाल करती है, लेकिन दूसरी और धरती माता के प्यार और स्नेह के बदले हम उनके गोद में रोज न जाने कितने प्लास्टिक रुपी अन्न का सेवन करवाते है . नदियों और तालाबों के प्यार के बदले हम उसी में कचड़ा फेंकते है.इस तरह से हम उनका छय नहीं करते बल्कि हम सिर्फ और सिर्फ अपनी ही हानि कर रहें है। हमारे खाने में अगर प्लास्टिक का एक छोटा सा टुकड़ा आ जाता है तो हम खाना त्याग देते है, तो जरा सोचिए धरती माता के पेट में हम कितने टन प्लास्टिक और अन्य गन्दगी डाले जा रहें है। हम अभी नहीं संभले तो शायद कहीं बहुत देर न हो जाए।

डॉ शची गुंजन जी ने कहा कि वर्त्तमान समय में संरक्षण और पृथ्वी के देखभाल ही एक जरिया है जिस से हमे बेहतर जिंदगी भविष्य में मिल सकता है। ट्रस्ट की और से यह भी बतलाया गया की आज जितने भी बच्चों को पौधा दिया गया है उन बच्चों ने संकल्प लिया की वो जैसे अपना देख भाल करते है, ठीक उसी प्रकार वो इन पौधों का भी ध्यान रखेंगे। भविष्य में जिस बच्चों का पौधा सबसे हरा-भरा रहेगा, उन्हें ट्रस्ट की ओर से पटना एवं आस पास के दर्शनीय स्थानों का भ्रमण भी करवाया जायेगा। ट्रस्ट की ओर से धन्यवाद ज्ञापन अंकिता कुमारी ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *