पटना : आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह सात बजे से देर रात तक पांच शहरों में छापेमारी की। मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना अंतर्गत नल-जल योजना के ठेकेदारों समेत स्टोन चिप्स के कारोबारियों के घर छापेमारी हुई। आयकर टीम ने राजधानी पटना में गणाधिपति कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और नालंदा एंजीकॉन लिमिटेड कंपनी के मालिक के घर और फैक्ट्री पर छापेमारी की। टीम ने हनुमान नगर, पाटलिपुत्र कॉलोनी और फ्रेजर रोड के आवास के साथ दीघा में फैक्ट्री और हिलसा में भी छापेमारी की। इन दो ठेकेदारों के घर से लाखों रुपए और करोड़ों की बेनामी संपत्ति के कागजात मिले हैं। कागजात के आधार पर टीम इसकी जांच कर रही है।
भागलपुर में ठेकेदार भाइयों के घर छापेमारी
भागलपुर में आयकर की टीम ने दो ठेकेदार भाइयों के घर छापेमारी की। इसमें टीम को ललन कुमार और सुमन कुमार के घर से 50 लाख रुपए नगर मिले हैं। जबकि करोड़ों की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा पूर्णिया में नल-जल योजना से जुड़े सरकारी ठेकेदार के घर आयकर टीम पहुंची। यहां से भी लाखों रुपए बरामद किए गए हैं।
जबकि गया में स्टोन चिप्स के आठ कारोबारियों का सर्वे किया गया है। इनमें से एक कारोबारी के धनबाद स्थित घर पर इसी महीने आयकर टीम ने छापेमारी की थी।