मुंगेर की डीएम रचना और एसपी मानवजीत ने देर रात लिया प्रभार, एक सहकारिता व दूसरा एसटीएफ में थे

पटना : रचना पाटिल मुंगेर की नई डीएम होंगी। जबकि मानवजीत सिंह ढिल्लो एसपी होंगे। गुरुवार की देर रात दोनों ने अपना-अपना प्रभार ले लिया। दोनों को हेलीकॉप्टर से देर रात मुंगेर भेजा गया। इससे पहले सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग ने दोनों अधिकारियों की पोस्टिंग का पत्र जारी किया था। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने मुंगेर एसपी लिपि सिंह और डीएम राजेश मीणा को पद से हटाया था। मुंगेर शहर में गुरुवार की सुबह हुए भारी बवाल को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने दोनों अधिकारियों को हटाया था। जिसके बाद जिले में तनाव कम हुआ। उससे पहले लोग तीन थानों में आग लगा चुके थे। जबकि कई गाड़ियां फूंक दी थीं।

26 अक्टूबर की पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित थे लोग
सहकारिता विभाग में पदस्थापित रचना पाटिल को डीएम बनाया गया है। वहीं एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो एसटीएफ में थे। इनकी पोस्टिंग का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग ने जारी कर दिया है।

बता दें पूरा मामला 26 अक्टूबर की देर शाम प्रतिमा विसर्जन के साथ शुरू हुआ था। पुलिस जबरन प्रतिमा विसर्जन कराने जा रही थी। पूजा समितियों द्वारा इंकार किए जाने पर पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग किया था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि दर्जन भर लोग जख्मी हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *