पटना : राजद सुप्रीमो लंबे समय बाद पटना आ रहे हैं। दिल्ली से वह पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ रविवार को पटना आएंगे। स्वास्थ्य कारणों से अब तक वह दिल्ली में अपनी बेटी के घर पर रह रहे थे। अब डॉक्टरों ने उन्हें पटना जाने की मंजूरी दे दी है। हालांकि डॉक्टरों ने लालू को बहुत ज्यादा लोगों से मिलने और बातचीत करने से मना किया है। नियमित बीपी और सुगर लेवल की जांच करने को कहा गया है। राजद सुप्रीमो के बिहार आने को लेकर माना जा रहा है कि उपचुनाव को लेकर आए हैं। महागठबंधन में टूट के बाद उनका बिहार आना अनिवार्य हो गया था। ताकि वह दरभंगा के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर की तारापुर सीट पर अपने प्रत्याशी की जीत की रणनीति तैयार कर सके। साथ ही चुनाव प्रचार में अपने नेताओं की मदद कर सके।
बड़े बेटे ने ही लालू के बंधक बनाए जाने का दिया था बयान
दिल्ली में रह रहे लालू प्रसाद को लेकर उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ही बंधक बना लिए जाने का बयान दिया था। तेजप्रतान ने कुछ दिनों पहले यह कहा था कि दिल्ली में लालू प्रसाद को बंधक बनाकर रखा गया है। उनके इस बयान पर छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने काफी सफाई दी थी। बता दें करीब तीन साल बाद लालू प्रसाद पटना आ रहे हैं। चारा घोटाले में जमानत मिलने के बाद एक साल से वह दिल्ली में ही थे।