पटना : दिल्ली में सोमवार की देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। सबसे अधिक रोहिणी इलाके में भूकंप की तीव्रता रही। यहां 2.4 तीव्रता मापी गई। जानकारों के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन के आठ किलोमीटर नीचे था। राहत की बात है कि किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई है। रात 9:54 बजे आए भूकंप से लोग अपने-अपने घर से बाहर निकल गए। बता दें इससे पहले जब यास तूफान और ताउ ते तूफान आया था तो गुजरात और पश्चिम बंगाल में भूकंप आया था। पिछले बुधवार को यास तूफान के दौरान बंगाल के जलपाईगुड़ी में दोपहर में 3.8 तीव्रता से भूकंप आया था। गुजरात में दो हफ्ते पहले ताउ ते तूफान के दौरान सुबह 3:37 बजे भूकंप आया था। भूकंप के झटके राजकोट के दक्षिणी इलाके, जूनागढ़ जिले के दीव, सोमनाथ जिले के कुछ हिस्सों में महसूस किया गया था। भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र राजकोट के दक्षिणी इलाके में जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था।
हिमाचल और उत्तराखंड में चेतावनी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन दो राज्यों में 3 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, जिला कुल्लू और किन्नौर के आसपास बारिश के आसार हैं। वहीं, उत्तराखंड में एक जून को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दो जून के लिए यलो अलर्ट जारी है। 3 और 4 जून को पर्वतीय इलाके में बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में बारिश के साथ व्रजपात की आशंका है।