पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से शांत लोजपा फिर नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है। इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या को लेकर लोजपा नेता ने सीएम से इस्तीफा मांगा है। प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था का हवाला देकर लोजपा के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने नीतीश से इस्तीफा मांगा है। अशरफ ने हत्याकांड के लिए मुख्यमंत्री को दोषी बताया है। उन्होंने कहा कि सूबे में कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपराधी अपने मंसूबे को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से घूम रहे हैं। सुशासन की सरकार में पुलिस तंत्र बिल्कुल फेल है।
तेजस्वी के बाद अशरफ बोले – नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को रूपेश हत्याकांड को लेकर कहा था कि नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है। अब गुरुवार को लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने यही बात दोहराई और कहा कि नीतीश की अंतरात्मा अब कहां है? उन्हें अब अपने अंतरात्मा की आवाज सुनाई देती है। बता दें रूपेश सिंह की राजनीतिक गलियारे में बेहद अच्छी पहचान थी। मंगलवार की शाम 7:15 पुनाईचक स्थित अपने अपार्टमेंट के नीचे हत्या के बाद बवाल मचा है। विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर सवाल उठा रहा है। वहीं, सत्ता पक्ष के नेता ही पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर अपराधियों की एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं।