Lockdown 2.0 : अब 3 मई तक घर में ही रहें, पीएम बोले- 20 अप्रैल के बाद सुरक्षित जगहों पर मिल सकती है छूट

पटना : देश में लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ाकर केंद्र सरकार ने 3 मई तक कर दिया है। उक्त समय तक पूर्व से लागू सभी सख्तियां जारी रहेंगी। बल्कि, अगले सप्ताह से हर गांव, कस्बे में सख्तियां बढ़ेंगी। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार की सुबह 10 बजे देश को संबोधित कर दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जनता से लिए सुझाव के बाद लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाया गया है। इस दौरान जनता अनुशासन बनाए रखें। पीएम ने यह भी कहा कि कोरोना (Corona) से सुरक्षित और चिह्नित क्षेत्रों में 20 अप्रैल के बाद छूट दी जा सकती है। यह छूट दिहाड़ी मजदूरों को ध्यान में रखकर दी जा रही है। ताकि वे कमा और खा सकें। हालांकि क्षेत्र में किसी तरह के संक्रमण फैलने की आशंका पर उसी समय से वहां पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) जारी कर दिया जाएगा।

कोरोना के हॉट स्पॉट इलाकों में बढ़ेगी सख्ती
प्रधानमंत्री ने अपने आधे घंटे के संबोधन में कोरोना के हॉट स्पॉट इलाकों के बारे में भी देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महामारी के हॉट स्पॉट इलाकों में पूरी सतर्कता और सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर महामारी से लड़ने को लेकर किए गए प्रयासों का भी जिक्र किया। इधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत द्वारा बढ़ाई गई लॉकडाउन की अवधि को सही बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *