पटना : देश में लॉकडाउन-4 लागू होने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को घोषणा कर दी। पीएम ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन का चौथ चरण बिल्कुल नया होगा। इसमें नए नियम होंगे, जिसकी घोषणा 18 मई से पहले कर दी जाएगी। पीएम ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस लंबे समय तक रहेगा। इसलिए हम अपने लक्ष्य को दूर नहीं होने देंगे और मास्क पहनेंगे, शारीरिक दूरी बनाए रखेंगे। इसलिए लॉकडाउन-4 नए रंग और रूप वाला होगा। साथ ही मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई गति देगा। इस पैकेज को उन्होंने भारत की जीडीपी का 10 प्रतिशत बताया।
कुटीर, गृह और लघु उद्योग के लिए है आर्थिक पैकेज
राष्ट्र को संबोधित कर पीएम ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपए का यह आर्थिक पैकेज कुटीर उद्योग, गृह उद्योग और लघु उद्योग के लिए है। एमएसएमई के लिए भी है।