पटना : बिहार में पिछले तीन दिनों में कोरोना मरीजों में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। इसके बाद भी सूबे में लॉकडाउन का उल्लंघन जारी है। ताजा मामला मधुबनी जिले से जुड़ा है। जिसका तीन मिनट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सैकड़ों की भीड़ में एक युवक का पकड़ुआ विवाह कराया गया। वीडियो देखने से स्पष्ट हो रहा है कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के साथ ही पुलिस और प्रशासन भी लापरवाह है। घटना जिले के बेनीपट्टी प्रखंड का है। जहां ब्रह्मपुर पंचायत के चतरा गांव में एक युवकी की शादी उसके भाभी की बहन से कराई जा रही है। हालांकि मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन में भीड़ इकट्टा होने का मामला बड़ा सवाल है।
मुखिया बोले, 27 मार्च को हुई थी शादी
मामले से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद पंचायत के मुखिया अजित पासवान ने कहा कि चूंकि बात शादी की थी, इसलिए भीड़ इकट्ठा हो गई थी। लोग शादी देखने खुद पहुंच गए थे। मुखिया ने बताया कि यह शादी 27 मार्च को हुई थी।