लक्ष्मी वत्स, पटना।
गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे इस मौसम में आप स्टाइलिश और ट्रेंडी दिख सकती हैं। अभी फैशन में वन शोल्डर नेकलाइन वाले कपड़ों का इस्तेमाल देखने को मिल रहा है। इनमें ग्लैमर तो है ही और ये ट्रेंडी भी हैं। इस तरह के कपड़ों से जुड़ी सबसे अच्छी बात यह है कि इस हर तरह की लड़कियां पहन सकती हैं।
अब बात करते हैं गर्मी में कैसे कपड़े पहने? पहली बात तो गर्मी में ज्यादा भारी फैब्रिक के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इस मौसम हल्के और लाइट कपड़े पहनें। कॉटन और लिनेन की ड्रेसेज भीगने के बाद भी जल्दी सूख जाती हैं। कबीर सिंह’ का प्रीति कुर्ता लुक अभी ट्रेंड में है। आपको बस इस सुंदर से सॉफ्ट कलर्स को अपनी पसंद के कुर्तों के सेम कलर पयाजा, पलाजो या लैग्गिंस और चुन्नी के साथ मैच करना है और आप इसे पहन कर हर जगह जा सकती हैं। कॉस्ट्यूम डिजाइनर निधि का मानना है कि शर्ट ड्रेस व मिक्स्ड फ्लोरल ड्रेसेज आपको इस गर्मी को हिट बनाने के लिए काफी हैं।
शॉर्ट ड्रेसेज
इस गर्मी शॉर्ट ड्रेसेस की डिमांड रहेगी। पार्टी हो या ऑफ़िस मीटिंग, आप आसानी से इन्हें पहन कर कहीं भी जा सकती हैं।
मिक्स्ड फ्लोरल
फ़्लोरल कपड़े गर्मियों में आपको फ़्रेश लुक देंगे और इसमें आप खिली-खिली भी दिखाई देंगी।
इन फुटवियर का है ट्रेंड
गर्मी के कपड़ों की बात तो हो गई, अब आते हैं फुटवियर पर। इस मौसम में आप मखमल के फुटवियर के साथ आप स्टाइलिश और ट्रेंडी दिख सकती हैं। जैसे मखमल के जूते, ऊँची एड़ी के जूते, फैशनेबल म्यूल्स, बैले फ्लैट और बैकलेस चप्पल। यदि आप फ्लैट की राह पर जूते से प्यार करते हैं, तो फिर आप स्निकर, बूट्स ,लोफर आदि इस्तेमाल कर सकती हैं।