मधुबनी नरसंहार : मुख्य आरोपी प्रवीण झा गिरफ्तार, आरोपियों में 18 ब्रह्माण और 13 राजपूत

पटना : मधुबनी जिले के बेनीपट्‌टी प्रखंड अंतर्गत महमदपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मुख्य आरोपी प्रवीण झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तार हुई है। घटना के बाद से सरकार पर विपक्ष द्वारा लगातार हमला बोला जा रहा था। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि आरोपी जो भी होंगे, पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी। बता दें आरोपियों में 18 ब्रह्माण और 13 राजपूत हैं। इनके अलावा एक ईबीसी और 2 एससी जाति के भी आरोपी हैं। इस तरह कुल आरोपी 34 हैं।

मछली का व्यापार को लेकर घटना को दिया गया अंजाम
एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में आपसी दुश्मनी की बात सामने आ रही हहै। माना जा रहा है कि मछली के व्यापार को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। दरअसल, 5 महीने पहले नवंबर में पीड़ित परिवार के बड़े लड़के संजय सिंह और गैबीपुर के मुकेश साफी के बीच तालाब से मछली मारने को लेकर लड़ाई हुई थी। इस समय संजय सिंह पर एससी-एसटी एक्ट लगाया गया था। अब भी वह जेल में है। उस वक्त संजय ने गैबीपुर के प्रवीण झा और अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की। जिसके बाद से तनाव बढ़ा और फिर संजय के परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई।

राजद ने पीड़ित परिवार को दिए 11 लाख रुपए
राजद ने पीड़ित परिवार को 11 लाख रुपए दिए हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अगुआई में कई नेता मंगलवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और अपनी संवेदना जताई। साथ ही पूरे मामले में सरकार पर दबाव बनाकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही थी। बता दें इससे पहले सरकार में मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और सरकार से मांग की थी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *