दरभंगा हवाई अड्डा पर शनिवार को एक यात्री के समान से मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस मिला। एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात पुलिस ने यात्री को हिरासत में ले लिया है। यात्री की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के ढ़ाका थाना क्षेत्र के ढ़ाका निवासी मोहम्मद कलामुद्दीन के रूप में हुई है। वह शनिवार को दिल्ली जाने के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचा था।
इस खबर के फैलते ही दरभंगा एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। सामान चेकिंग के दौरान उसके बैग में रखे सामान में एक मैगजीन के साथ 9 एमएम का तीन जिंदा कारतूस भी था। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने मोहम्मद कलामुद्दीन को हिरासत में लेकर सदर थाना के हवाले कर दिया। पुलिस को उसके पास से कई आईकार्ड, पैनकार्ड सहित अन्य कागजात भी था।