COVID Cases in Agra-China Virus in India-Bihar Aaptak

कोरोना का कहर : आगरा में मिला चाइना वाला वायरस, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

उत्तर प्रदेश के आगरा में चीन से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कारोबारी के घर पहुंच गई है और उसके संपर्क में आने वाले लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है। आगरा के शाहगंज क्षेत्र का रहने वाला युवक पेशे से कारोबारी है।

CMO ने बताया कि कारोबारी 23 दिसंबर को चीन से लौटा है। बता दें कि इस खबर के बाद से पूरे शहर में इसकी चर्चा हो रही है। बता दें कि यूपी के ही कानपुर में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। एक दिन पहले मेरठ में पांच साल के बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। तीन दिन पहले गुजरात के भावनगर में एक कारोबारी भी संक्रमित मिला था।

चीन में फिर आया नया वैरिएंट

देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि चीन, जापान सहित 5 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी होगा। यदि इन देशों के किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो इन लोगों को क्वारैंटाइन किया जाएगा।

न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर लग सकती हैं पाबंदियां

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को एक बार फिर लेटर लिखा है। उन्होंने 27 दिसंबर को देशभर में कोविड से जुड़े हेल्थ सेंटर्स में मॉक ड्रिल करने को कहा है। खासकर ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर को लेकर राज्यों को आगाह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *