COVID in China-Bihar Aaptak

चीन में कोविड पर कोहराम : वेयर हाउस में रखी जा रहीं लाशें, सरकार नहीं जारी करेगी डेली रिपोर्ट

चीन से फैला कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में तो फिर से फ़ैल ही रहा है, चीन में भी कोहराम मचा है। वहां कोरोना से हालात बदतर होते जा रहे हैं। रविवार को चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा कि वह आज से कोरोना केसेस की जानकारी नहीं देगा, यानी अब चीन की तरफ से नए कोरोना मामलों और संक्रमण से हुई मौतों का डेटा नहीं दिया जाएगा।

बता दें कि हेल्थ एजेंसी पिछले 3 सालों से हर दिन कोरोना केसेस की डेली रिपोर्ट जारी करती थी। चीन में इस महीने के शुरुआती 20 दिनों में 24 करोड़ 80 लाख केस सामने आ चुके हैं। मंगलवार को यहां एक दिन में सबसे ज्यादा 3 करोड़ 70 लाख केसेस सामने आए थे। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन से लीक हुई रिपोर्ट में ये आंकड़े सामने आए।

बिहार में गया से हो सकता है कोरोना विस्फोट!

दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉ. नीरज कुमार गुप्ता ने कहा है कि चीन में 10 करोड़ कोरोना मामले और 10 लाख मौतें देखने मिल सकती हैं। फिलहाल चीन में वैसे ही हालात हैं, जैसे दूसरी लहर के वक्त भारत के थे।

चाइना कम्युनिस्ट पार्टी पर नजर रखने वाली वाली ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कोरोना से मरने वाले लोगों के शवों को देखा जा सकता है। जेंग के मुताबिक, यह वीडियो एक मस्जिद का है। यहां अंतिम संस्कार के लिए 20 दिन की वेटिंग है। जेंग ने एक ट्वीट में बताया है कि बीजिंग के गोदामों में लाशों को स्टोर किया जा रहा है। इसमें वे गोदाम भी शामिल हैं, जहां सूअरों को रखा जाता है। जेन ने कहा कि युक्वैनिंग सब डिस्ट्रिक्ट के एक वेयरहाउस में 15 हजार लाशें रखी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *