पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र के केंद्र में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई है। परीक्षाओं के आवेदन की फीस माफी करने साथ परीक्षा देने के लिए केंद्र जाने का भाड़ा दिए जाने का वादा किया है। नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन के वादे को दोहराया गया। उद्योगों को बढ़ावा और पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने का भी वादा किया। मनरेगा में प्रति परिवार की जगह प्रति व्यक्ति को 200 दिन काम दिया जाना आदि शामिल है।
जो खुद नौकरी के काबिल नहीं वो क्या रोजगार देगा
भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि जो खुद नौकरी के काबिल नहीं है, वो युवाओं को क्या रोजगार देगा। भूपेंद्र के निशाने पर तेजस्वी यादव थे। उन्होंने तेजस्वी की शैक्षणिक योग्यता का जिक्र किया और कहा कि नौवीं पास व्यक्ति खुद नौकरी नहीं ले सकता तो पढ़े-लिखे होनहार युवाओं को क्या नौकरी देगा।