पटना : सीतामढ़ी से बिना चुनावी भाषण दिए रविवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय लौट गए। मंत्री की सोनबरसा प्रखंड के भुतही गांव में चुनावी सभा थी। मंगल पांडेय अपनी पार्टी के बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अनिल राम के लिए चुनावी सभा करने भी पहुंचे थे, लेकिन हेलीकॉप्टर की समस्या के कारण बिना भाषण दिए लौट गए। दरअसल, भुतही गांव के जागेश्वर उच्च विद्यालय में उनका हेलीकॉप्टर लैंड किया और हेलीकॉप्टर का चक्का किचड़ में धंसने लगा।
ऐसे में घटना की आशंका को देखते हुए पायलट हेलीकॉप्टर लेकर वापस चला गया। इससे पहले भी कई नेताओं को हेलीकॉप्टर की समस्या उठानी पड़ी है। हाल में भाजपा नेता मनोज तिवारी को भी पटना एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की समस्या से जूझना पड़ा था। मनोज तिवारी का हेलीकॉप्टर में आसमान में काफी देर तक घूम रहा था। दिशा की जानकारी नहीं मिलने के कारण वह 48 मिनट तक हवा में फंसे रहे थे। उससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी।
मंत्री के चले जाने पर जनता में दिखा आक्रोश
जिले के भुतही गांव में मंत्री मंगल पांडेय का भाषण नहीं होने से सभा में आए लोग काफी आक्रोशित हुए गए थे। कुछ देर तक अफरा-तफरी भी मची। फिर स्थानीय नेताओं ने मोर्चा संभाला और भाषण देना शुरू किया, जिसके बाद जनता ने भाषण सुना। बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर जहां लैंड किया गया, वहां काफी कीचड़ था। इस कारण हेलीकॉप्टर का चक्का धंसने लगा था।